इकूखेत-भाकुड़ा 23किमी लंबी सड़क बारिश के चलते खस्ता हाल हो गयी है।जिससे 5हजार के आसपास जनता प्रभावित हुयी है।गुरूवार 6बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि सिमलचौरा के सिलकोट गांव के समीप आपदा से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।सड़क की दिवारें ध्वस्त हो गयी हैं। तथा भारी मात्रा में भूस्खलन का मलवा सड़क में गिरा गया।