गुरुवार को सुईं, बिशंग,रायनगर चौड़ी डैंसली,कोयाटी,कलीगांव, भुमलाई, फोर्ती आदि गांवों के देवालयों में ईष्ट देवताओं की विशेष पूजा पाठ की गई। दोपहर 12 बजे बाद सुंई पऊ के गलचौड़ा बाबा मंदिर में विजय दशमी के अवसर पर जय गलचौड़ा बाबा सेवा समिति की ओर से विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया। जिसमें गलचौड़ा बाबा समिति के सदस्यों ने आवाजाही करने वालों को प्रसाद दिया।