श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडे परसा गांव में मंगलवार की देर शाम करीब 5 बजे बाजार से घर लौट रहे एक अधेड़ पर गांव के ही चार लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया में लाया गया। घायल की पहचान शेख फारूक अब्दुल के रूप में हुई है। मामले में घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।