पतरघट थाना क्षेत्र में एक भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक की पहचान करियत गांव के पासवान टोला निवासी पप्पू पासवान के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार और 7 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी के रूप में हुई है। अचानक दर्द पेट में दर्द होने के बाद मौत पिता पप्पू पासवान के अनुसार, शनिवार की रात परिवार ने एक साथ दूध-रोटी, आम का भोजन किया।