प्रीत नगर गली नं13 के वासी चरमराई सीवरेज व्यवस्था से परेशान है।गली वासियों ने बताया कि सीवर का गंदा पानी घरों में आ रहा है।उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई में भी सीवर का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है जिससे बीमारियां फैल रही है।उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है की व्यवस्थाओ को सुधारा जाए।