चोपन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत कोटा के टोला हथवानी में स्थित नाले में एक बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राम श्रृंगार पुत्र सुरेश गोड़ निवासी ग्राम पंचायत कोटा, टोला छीकड़ाडाड़ के रूप में हुई है। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। राम श्रृंगार अपनी गाय को चराने मेड़राही नाला हथवानी गया था।