उमरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कॉलोनी में आज बड़ी भक्ति भाव के साथ भक्तों के द्वारा गणपति जी की आरती उतारी एवं श्रद्धा भक्ति के साथ है पूजा अर्चना किया गया आपको बता दें कि आज झमाझम बारिश के बीच में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनारहा था सभी भक्त आकर के और गणपति जी का पुजार शंकर बड़े भक्ति भाव से संध्या आरती किया एवं मोदक प्रसाद का वितरण किया गया