शाजापुर के महिला थाने में रविवार दोपहर एएसआई चरण सिंह भाटी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। कथन लिखते समय वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत ही एसआई मोनिका और प्रधान आरक्षक ने उन्हें मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया।