भवानीपुर गांव में बुधवार की पूर्वाह्न 11 बजे CISF सब इंस्पेक्टर स्व. नवल किशोर यादव को ग्रामीणों द्वारा अंतिम विदाई दी. CISF में सब इंस्पेक्टर नवल किशोर यादव की असम के गुवाहाटी में आकस्मिक निधन हो गया. मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात विमान से उनका शव पटना आया. जहां से विशेष वाहन से भवानीपुर गांव लाया गया. बाढ़ से आई CISF टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.