सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने पत्रकारों को बुधवार को थाना सैनी में जानकारी देते हुए बताया कि लोहन्दा में हुए प्रकरण में मृतक रामबाबू ने जहर खाया था, जिन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सीओ ने कहा परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी गहराई से जांच पड़ताल कराई जाएगी। जो तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।