मलयपुर के फुलवरिया गांव में ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक अज्ञात युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त जानकारी शनिवार को 9:30 बजे दी गई। बताया गया कि युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।