उदयसागर की पाल पर लगे भव्य मेले में गुरुवार शाम 6 बजे तक हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ी। दरसल तेरस पर पर उदयसागर की पाल पर परंपरागत मेले का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु और ग्रामीण उमड़ पड़े। मेले में देर शाम तक रौनक देखने को मिली। वहीं महिलाओं ने घरेलू सामान से लेकर श्रृंगार के आभूषण की जमकर खरीदारी की। बारिश ने मौसम को ओर भी सुहाना बना दिया।