जिलेभर में कई दिनों जारी मूसलाधार बारिश का दौर थमने के बाद आमजन को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। क्षेत्र में कई दिनों से जारी नदी-नालों का उफान अब धीरे-धीरे घटता जा रहा है। बरनाला तहसील क्षेत्र में स्थित टिगरिया गांव की मोरेल नदी का विकराल रूप अब छोटा होता जा रहा है। बाटोदा में स्थित बाजार एवं घरों में जल स्तर लगभग पूरी तरह उतार पर नजर आ रहा है।