बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिसिया प्रभारी निरीक्षक मदनलाल के नेतृत्व में वारंटी नजर मोहम्मद पुत्र छंगा एवं अब्दुल्ला पुत्र छंगा निवासी बलिदान पुरवा दाखिला बंगला चक थाना रिसिया को धारा 379 352 504 506 में गिरफ्तार किया एवं विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच के लिए रवाना किया गया।