सरदारपुर विधानसभा के ग्राम मौलाना के 3 युवाओ ने रविवार को सरदारपुर में भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने युवाओ का पुष्पमाला से स्वागत कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। ग्राम मौलाना के मोतीलाल मारू, लक्कीराजसिंह राठौर, हिरालाल मेडा भाजपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।