झांसी। जिले के एरच थाना के गौरा गांव स्थित बेतवा नदी पर बने डैम में गुरुवार को शाम एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरसराय निवासी साहिल अहिरवार (कक्षा 10 का छात्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, साहिल अपनी बुआ के घर हरदुआ आया हुआ था। वहां से वह दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर पिकनिक मनाने गौरा डैम पहुंचा था। डैम में नहाते समय वह पानी