नगर कोतवाली क्षेत्र में गुफरान की आत्महत्या का मामला नए मोड़ पर पहुंच गया है। आत्महत्या के 12 दिन बाद प्रशासन ने आज शनिवार की सुबह दस बजे कब्र से गुफरान का शव बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गुफरान ने मौत से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट में आठ लोगों का नाम लिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।