बकानी बरसाते में भुगते हुवे निकले ढोल व जल में झूले ठाकुर जी मनाई जलझूलनी एकादशी झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में आज 3 सितंबर बुधवार 4 बजे बड़े हर्ष व उल्लास के साथ जल झूलनी एकादशी बनाई गई जिसमें बरसते बारिश के बीच ढोल निकले और ठाकुर जी को जल में झुलाया गया सर्वप्रथम सभी मंदिरों के देव विमान बाजार चौक में विराजित किए गए इसके बाद अखाड़ा करते युवाओं के सा