सिरोही के लखेराव तालाब में गुरुवार सुबह 11 बजे एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हीरागर वास निवासी मगन भील की तालाब में डूबने से जान चली गई। कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।