Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Aug 21, 2025
#आगरा -थाने में महिला और महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट का वीडियो 👉‘महिला ने लिखाया था चोरी का मुकदमा’, ‘जनवरी 2025 में मुकदमे में लग चुकी एफआर’ 👉मुकदमे से संबंधित जानकारी के लिए थाने पहुंची थी, थाना प्रभारी से की अभद्रता,SI से की मारपीट-पुलिस! 👉पुलिस ने महिला पर शांति भंग की कार्रवाई की, दो दिन बाद महिला ने भी वीडियो किया वायरल! 👉खुद को पीड़ित बता थाने में बंद कर पीटने का आरोप, मारपीट के साथ कपड़े फाड़ने का भी लगाया आरोप !