जौलजीवी मुनस्यारी मोटर मार्ग मंगलवार रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तोली बरम के पास मलवा आने से बंद हो गई।आवाजाही के दौरान बंद मार्ग में कीचड़ होने के कारण एक बोलेरो वाहन फंस गई।फंसे वाहन को बीआरओ के द्वारा घंटो बाद मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू किया गया। मानसून की दस्तक से क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।