बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया। इस दौरान ताला,कल्लवाह,मगधी,खितौली,पतौर,पनपथा कोर, मानपुर, पनपथा बफर और धमोखर बफर परिक्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता और शिक्षात्मक कार्यक्रम किए गए और वन्यजीव संरक्षण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और एक क्विज़ प्रतियोगिता की गई।