बबेरू कस्बे के मां मढ़ी दाई मंदिर में बीते 23 अगस्त व 24 अगस्त की मध्य रात्रि करीब 9:30 बजे मां मढ़ीदाई मंदिर में रखी दान पेटी को कस्बे के ही रहने वाले हनु अवस्थी के द्वारा उठाकर एकांत में ले जाकर दान पेट ले जाकर दान पेटी में रखें 4000 से ₹6000 थे वह चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया, जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी खाने में दिया है।