ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रोना के पास हाईवे 44 पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन पहिया टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ह्ड़कंप मच गया और घटना का वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है,घटना में टैक्सी में सवार छात्राएं समेत 10 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, एक महिला की हालत मरणासन्न है,जिसका झांसी में उपचार चल रहा है।