ब्लास्टिंग की वजह से हो सकती हे बड़ी दुर्घटना आए दिन हो रही ब्लास्टिंग। जिस की वजह से गांव वालों को मकानों को छोड़ कर बाहर जाना पड़ता हे। प्लास्टिक प्लास्टिक की वजह से गांव वाले मजदूरी पर नहीं जा सकते और नहीं चेन से सो सकते हे। गांव वालों की समस्या को देखते हुए प्रशासन से मॉनिटरीग कर कारवाही कर गांव वालों को मकानों का उचित मुआवजा दिया जावे।