कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक महेंद्र प्रताप सिंह को सरकारी कार्य में धन उगाही व उर्वरक विक्रेता की शिकायत पर जांच के बाद विभाग ने निलंबित कर दिया है। दरअसल एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन श्रावस्ती ने IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई की गई निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस दौरान वह राजकीय बीच भंडार जमुनहा में संबद्ध रहेंगे।