पूर्व विधायक राकेश सिंह का कमाल सिर्फ 12 घंटे में बनवाई सड़क, वो भी रातभर में काम पूरा ग्रामीणों की बरसों पुरानी समस्या हुई दूर, सुबह उठते ही लोगों को मिली नई सड़क की सौगात सताँव ब्लॉक के दुर्जन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा गांव मे सिर्फ 12 घंटे के भीतर सड़क बनवाकर मिसाल पेश की। खास बात ये रही कि काम दिन में नहीं, बल्कि रातभर चलकर पूरा हुआ। सुबह तक ग्रामीणों को मिल गई नई चमचमाती सड़क की सौगात। #रायबरेली