जारी थाना क्षेत्र के रेंगारी गांव में बीते रात चार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया।गांव के ही संजीप कुजूर के कई एकड़ में लगे धान के फसल को जंगली हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दिया। किसान ने बताया की किसी तरह जीवन यापन के लिए खेती-बाड़ी कर रहे हैं।लेकिन हमारे क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप कुछ ज्यादा ही है। हमारे फसलों को आए दिन नुकसान पहुंचाते हैं।