बेरमो प्रखंड अंतर्गत सीसीएल बीएडंके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी में बुधवार को रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें जीएम चितरंजन कुमार, एसओ के एस गैवाल और एएफएम चौबे भी शामिल होकर भगवान शिव का पूजा अर्चना किए है।समय लगभग साढ़े चार बजे जीएम ने कोयला उत्पादन ओबी हटाने तथा समस्त जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली और खदान का निरीक्षण किया। पीओ नवनीत कुमार।