सासाराम में सोमवार को दोपहर 3:00 बजे करीब एलआईसी एजेंट यूनियन के सम्मेलन में इंदौर से आए मास्टर ट्रेनर अंबर अर्नोडकर ने एजेंटों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि एजेंटों को दिनभर की नौकरी करने वालों की तरह 9 से 5 काम करने की आदत डालनी होगी और पूरी शिद्दत और अनुशासन के साथ काम करना होगा। अंबर अर्नोडकर ने जोशीले अंदाज में कहा, "आप तांगा वाला घोड़ा मत बनिए