गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी सजंय कुमार ने बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र सहित जिला वाशियों को करमा पर्व की बधाई दी है। उन्होंने सभी लोगों से अपित की है कि अक्सर लोग करमा पर्व पर नदी तालाब या अन्य जलाशय में नहाने जाते हैं। वे लोग सावधानी बरतने अभी बरसात के समय में सभी जलाशय में पानी भरा हुआ है। हो सके तो आप अपने घर में ही नहा कर पर्व मनाए।