ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने लूट करने वाले तीन बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। इनमें दो बदमाशों को पैर में गोली मारी गई है, जबकि तीसरे को घेर कर पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से एक लूटी हुई स्कूटी व 2800 रुपये और दो मोबाइल फोन भी बरामद की है। इसमें मुख्य आरोपी बागपत निवासी हर्ष है जो लगातार लूट की वारदात कर रहा था।