लक्सर के खानपुर क्षेत्र में गश्त करने गए खानपुर थाने के दो सिपाहियों पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बाद में थाने से पहुंचे एक दरोगा व एक सिपाही को भी उसने घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कुल्हाड़ी सीज कर दी है। हमले में घायल दरोगा तथा दोनों सिपाहियों का मेडिकल कराया गया है।