फिरोजाबाद पुलिस ने प्रभावी पैरवी और ठोस साक्ष्य संकलन से बड़ी सफलता प्राप्त की। थाना दक्षिण पर दर्ज मुकदमा में अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह को मा० न्यायालय सीजेएम ने दोषी ठहराते हुए(धोखाधड़ी), (जालसाजी से दस्तावेज़ बनाना) (आपराधिक धमकी) आदि मामले में गुरूवार दोपहर तीन बजे करीब 05 वर्ष के कठोर कारावास और 18,000 रुपये अर्थदंड लगाया गया।