उदयपुर जिले के करणपुर पंचायत में बुधवार शाम 5 बजे तक यूएनएफपीए एवं सिकॉईडिकोन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित महिला एवं बालिका हितेषी पंचायत कार्यक्रम के तहत कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी संस्था आईसीआईसीआई आरसेटी, उदयपुर एवं जिंक कौशल केंद्र उदयपुर ने भाग लिया। ब्लॉक समन्वयक रतन लाल कुमावत ने बताया की कौशल विकास शिविर का आयोजन हुआ।