मझगवां थाना अंतर्गत कूम्ही सतधारा स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कुम्ही सतधारा में रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि वर्तमान में वह अपने भाई के साथ अधारताल में रह रहा है। ग्राम कुम्ही में उसकी मां अकेली रहती है।