बड़वाह ब्लाक के सनावद पुलिस ने 420 भारतीय दण्ड विधान के प्रकरण मे एक वर्ष से फरार चल रहे 37 वर्षीय धन्नालाल मालाकार निवासी ग्राम खेडी बुजुर्ग थाना कसरावद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने सोमवार को शाम चार बजे बताया कि 16 मई 24 को सनावद प्रभारी कृषि उपज सचिव भगवतसिंह पिता शोभागसिंह चौहान ने लेखी आवेदन दिया था।