मल्लावां थाना क्षेत्र के माहिमपुर मोड़ के पास बाढ़ के पानी में बाइक सहित मिले मृतक युवक की पहचान कन्नौज जनपद के ठठिया के नेरा गांव निवासी के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के ठठिया कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव निवासी बीरू अपने मामा के घर बीकापुर गांव गया था और सोमवार की रात वापस लौट रहा था।