बता दे कि शुक्रवार शाम 6 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय महाप्रभु॒ वल्लिभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के 27 सीजी बटालियन एनसीसी के दो कैडेट्स का चयन थल सेना शिविर दिल्लीे में हुआ है. चयनित कैडेट्स सी नैवेद्य कुमार और सार्जेंट जागृति दीवान ने प्रारंभ में बिलासपुर में लगभग 20 दिनों तक चली दो शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।