शहडोल नगर के मदन हार्डवेयर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गए घायल हो गई वहीं स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना रविवार को लगभग 3:30 बजे अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के लोगों को दी सूचना लगते ही अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के लोग मौके पर पहुंचे और घायल हुई गाय का उपचार कर अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान में शिफ्ट किया है।