कोतवाली थाना से लेकर स्टेशन तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान का सामान फैला दिया है। इसके चलते आए दिन वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। पार्षद द्वारा इस अव्यवस्था की शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।