बरनाला तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत सांचौली के ग्राम टिगरिया में एक छप्परपोश मकान गिर गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद परिवार सहम उठा। मकान गिरने से चार बकरियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित मोतीलाल बैरवा ने बताया कि सुबह से ही मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बकरियों को बारिश से बचाने के लिए छप्परपोश में बांध दी। जिसके चलते मिट्टी का छप्पर पोस गिर गया।