राजगढ थाना के शहरी क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवती के बिना बताए घर से लापता हो जाने के आरोप में राजगढ थाना पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की है। अनुसंधान अधिकारी महेन्द्र सिंह हैड कानि ने बताया कि लापता युवती की उम्र 23 साल है, जो एमए पढ़ी लिखि है तथा उसका कद 5 फुट बरंग गेहुआ जिसने सलवार सुट पहने हुये है। राजगढ थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू करदी है।