ग्रामीणों ने आवास सहित सरकारी योजनाओं से वंचित होने पर डीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की। अंधे दंपति गयादीन और देवकुंवर ने बताया कि उनका कच्चा मकान है, फिर भी न आवास योजना का लाभ मिला न पेंशन। परमेश्वरी दयाल का मकान बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ, भूरा और मातादीन को भी आवास योजना नहीं मिली। मैयादीन राशन कार्ड न बनने से परेशान है।