बसिया में चेन स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गया।जहां बसिया प्रखंड के ग्राम कलिगा निवासी शारदा देवी नामक महिला शुक्रवार को कोनबीर में लगने वाले बाजार मे घर के लिए साग सब्जी खरीदने गई थी।बाजार में काफी भीड़ भाड़ था,उसी दौरान उसे एहसास हुआ कि उसके गले को किसी ने छुआ और चैन उड़ा ले गए जिसकी शनिवार को थाना में महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।