गांव शेरनगर के दर्जनों ग्रामीण SSP कार्यालय पहुंचे व गांव में स्मार्ट मीटर लगाने आए कुछ लोगों पर स्मार्ट मीटर के विरोध करने पर महिला से छेड़छाड़ व गांव के एक मोजीज ग्रामीण से मारपीट करने का आरोप लगाया। SSP कार्यालय पहुंचे ग्रामीण इस्तेख़ार ने बताया कि इस संबंध में पहले ही विद्युत विभाग के जई को लिखित में एक शिकायत दी गई थी इसी कों लेकर SSP से गुहार लगाई है।