प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता की मांग पर संयुक्त मोर्चा व NMOPS का सामूहिक उपवास देवास। प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांग को लेकर शुक्रवार को देवास जिलेभर में संयुक्त मोर्चा एवं NMOPS द्वारा सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुऐ बताया कि यह कार्यक्रम NMOPS के राष्ट्रीय आह्वान पर आंदोलन के द्वितीय चरण के अंतर्गत सम्