सरदारपुर में सिविल अस्पताल जब से नए भवन में आरंभ हुआ तब से दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढती जा रही हैै। एक ही छत के निचे सारी सुविधाओ एवं सेवाभावी डॉक्टरों के चलतेे मरीज बड़ी संख्या मे अस्पताल आ रहे है। लेकिन संसाधनो की कमी के चलते मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजो को स्लाइन चढ़ाने के लिए इंतजार करना पडा रहा है।