बेलदौर थाना पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना पर 170 पीस प्रतिबंधित कोरेक्स के बोतल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को कैंजरी गांव में सूत्रों से मिली इनपुट पर बिहारी कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से प्रतिबंधित 170 पीस काॅरेक्स के बोतल बरामद किया। बरामद काॅरेक्स बोतल के साथ ही पु