अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में 29 अगस्त की रात दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की जान चली गई। अररिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।